TPA 2050 ic Board wiring BY Tech Toyz, Make mini amplifier

TDA 2050 4.1 Home theater audio amplifier circuit board

हेलो दोस्तों मेरा नाम राजेश है हम आपका स्वागत करते है आज इस पोस्ट में हम TPA 2050 ic Board के एक एंपलीफायर बोर्ड का रिव्यू करेंगे और उसके कनेक्शन के बारे में जानेंगे |

TPA 2050 IC Board

  • TDA 2050 बोर्ड का यूज़ हम होम थिएटर्स में यूज करते है |
  • 2050 आईसी बोर्ड के 2 वर्जन हैं |
  • पहले वर्जन में यह 2.1 नाम से आता है इसमें हम दो स्पीकर 10 watt का यूज करते हैं | SPEAKERS
  • दूसरे वर्जन में यह 4.1 & 5.1 में आता है जिसे हम चार स्पीकर प्लस 1 Bass speaker ( 4 ohm 50 watt ) के साथ चला सकते हैं |
  • इस बोर्ड से हम घर के लिए काफी अच्छा साउंड वाला होम थिएटर बना सकते हैं |
  • इस बोर्ड के साथ हम 8 इंची 50 वाट का BASS स्पीकर यूज कर सकते हैं |
  • इस बोर्ड को चलाने के लिए हमें 3 एंपियर का 12 0 12 ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी |
  • इस बोर्ड को भी हम 12 वोल्ट की बैटरी से भी चला सकते हैं |
  • 2050 आईसी बोर्ड में सप्लाई के लिए 5408 डायोड का प्रयोग किया गया है जो कि काफी अच्छा होता है सप्लाई के लिए |
TPA2050 ic Board

बेनिफिट ऑफ 2050 आईसी बोर्ड

  • 2050 ic Board 4.1 एंपलीफायर के लिए एक अच्छा बोर्ड है |
  • इसमें साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी आती है |
  • 2050 आईसी बोर्ड से हम घर के लिए एक बहुत अच्छा होम थिएटर बना सकते हैं |
  • 2050 आईसी बोर्ड के कनेक्शन बहुत ही easy होते हैं इसके बोर्ड पर सारे कनेक्शन के points बने होते हैं |
  • 2050 आईसी बोर्ड 7805 ic के साथ आता है जो कि हमें 12 वोल्ट से 5 वोल्ट का DC करंट देती है |
  • 7805 आईसी से हम अपने ब्लूटूथ ब्लूटूथ को चला सकते हैं जो कि 5 वोल्ट से चलता है |
  • 2050 ic आईसी बोर्ड मैं एक अच्छा साउंड आता है |
  • 2050 आईसी बोर्ड का यूज़ हम अपनी कार में भी कर सकते हैं |
  • 2050 आईसी से अपनी गाड़ी के स्पीकर्स भी चला सकते हैं जो कि काफी अच्छा साउंड देते हैं |

2050 आईसी बोर्ड फुल डिटेल

  • 2050 आईसी बोर्ड से हम मैक्सिमम 50 वाट का स्पीकर चला सकते हैं |
  • 2050 आईसी बोर्ड को मैक्सिमम 80 वोल्टेज सप्लाई दे सकते हैं |
  • इस बोर्ड में हम सिंगल और स्प्लिट सप्लाई ऑपरेशन दे सकते हैं |
  • इस बोर्ड में कनेक्शन बहुत अच्छे हैं इसलिए इसमें फॉल्ट होने के चांस कम होते हैं |
  • इस बोर्ड के साथ हमें एक फ्यूज कभी यूज़ करना चाहिए जिससे कि हमारा सर्किट बोर्ड पूरी तरह से सेव रहे |
  • salson company के 2050 आईसी बोर्ड में हमें पूरे कनेक्शंस हुए मिलते हैं आप चाहे तो हम यह सेलकॉन कंपनी का भी परचेज कर सकते हैं |
  • 2050 आईसी बोर्ड से हम एक अच्छा खासा होम थिएटर बना सकते हैं |

conclusion

दोस्तों जैसे हमने यह देखा कि हमें यह Board कहां का यूज़ करना चाहिए और कैसे यूज कर सकते हैं आप इसका यूज करके अपने घर के लिए काफी अच्छे साउंड वाला एक होम थिएटर बना सकते हैं जिसको हम यूज कर सकते हैं अपने घर में एक बर्थडे पार्टी में एनिवर्सरी में और हम बहुत सारी चीजों में, जैसे उनकी जरूरत पड़ती है हम इसको चला सकते हैं इससे चाहे तो हम और भी अच्छा साउंड बना सकते हैं इसका 5.1 वाला वैरिंट लेकर, जो काफी अच्छा लोड लेता है और काफी अच्छा हमें साउंड आउटपुट देता जिस के साथ 10 इंच का स्पीकर use करेंगे तो और भी अच्छी हमें आवाज आएगी |

यह पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए, थैंक यू |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *